HRI परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार द्वारा एक सहायता प्राप्त संस्थान

कंप्यूटिंग सुविधाएं

एच.आर.आई. कंप्यूटिंग नेटवर्क के तहत सभी उपयोगकर्ताओं के लिए डेस्कटॉप कंप्यूटरों के अतिरिक्त विशेष कंप्यूटिंग हेतु कई वर्कस्टेशन उपलब्ध हैं। यहाँ क्लस्टर कंप्यूटिंग सुविधा भी है जिसका प्रयोग उच्च निष्पादन हेतु वैज्ञानिक कंप्यूटिंग के लिए किया जाता है और त्वरक आधारित कण भौतिकी के लिए एक क्षेत्रीय केंद्र - रीकैप भी है ।

नेटवर्क का कोर कंप्यूटर केन्द्र है, जिसमें कई सर्वर, वर्कस्टेशन तथा सामान्य उपयोग के कई डेस्कटॉप कंप्यूटर हैं। एन.एफ.एस. (NFS) तथा (LDAP) के माध्यम से बड़े नेटवर्क हेतु कंप्यूटर केन्द्र द्वारा फाइल तथा प्रमाणीकरण सेवायें उपलब्ध कराये जाते हैं। एन.एफ.एस. (NFS) तथा (LDAP) ग्राहकों के अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं के पास निजी मशीन है, जो केन्द्रीय सर्वर के ग्राहक नहीं हैं। 

एच.आर.आई. में उपयुक्त सामान्य प्रचालन तंत्र यूनिक्स क्लोन्स जैसे जी.एन.यू./लाइनेक्स (GNU/LINUX) तथा यूनिक्स जैसे प्रचालन तंत्र यथा ओपन बी.एस.डी. (OpenBSD) तथाफ्री बी.एस.डी. (FreeBSD) है। गणित तथा भौतिकी में अनुसंधान के लिए आवश्यक अधिकांश सॉफ्टवेयर  पैकेज, प्रोपराइटरी तथा ओपन सोर्स या तो पहले से मौजूद हैं अथवा आवश्यकता होने पर सदस्यों के अनुरोध पर इसे उपलब्घ कराया जाता है।

कम्प्यूटर नेटवर्क दो आई.एस.पी (ISP) के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। संस्थान में सदस्यों की बढ़ती संख्या तथा नेटवर्क में वृद्धि के अनुसार उपलब्घ बैंडविड्थ में नियमित रूप से वृद्धि की जा रही है।